समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

बुलढाणा (nainilive.com) –  महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. नागपुर से पुणे की ओर जा रही बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसे की शिकार हो गई. हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा कि बस में 33 यात्री सवार थे. हादसे के समय सभी सो रहे थे. जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए. इनमें से 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं सात यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.

यह बस विदर्भ ट्रैवेल्स की थी. बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी. देर रात सिंदखेड़ाराजा में पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में आग लग गई. हादसे के समय बस में सवार सभी 33 यात्री सो रहे थे. इन लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. जब तक ये लोग संभलते, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने ड्राइवर, कंडक्टर सहित आठ यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. आग बुझाने के बाद जवानों ने बस के अंदर जाकर जायजा दिया. यात्रियों की लाशें जली हुई पड़ी थी. किसी की बॉडी तक पहचान में नहीं आ रही थी. एक-एक कर सबको बाहर निकाला गया और उन पर चादर डाली गई.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बस सबसे पहले समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई, जिसके बाद अनियंत्रित हो गई. इसके बाद आने-जाने वाली लेन के बीच कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर बस बाईं तरफ पलट गई. बाईं तरफ पलटने की वजह से ही बस का दरवाजा नीचे आ गया, जिससे निकलने का रास्ता भी बंद हो गया. जो यात्री बाहर निकलने भी थे, वो सभी खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल पाए थे.

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट

बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी रात करीब 1:30 बजे हादसे का शिकार हो गई. ड्राइवर ने बताया कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ, जिससे बस में आग लग गई. बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गई. मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी व्यस्क हैं. दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page