गर्व का समाचार : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन का एकल खिताब, वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन को हराया फाइनल में
न्यूज़ डेस्क , नई दिल्ली ( nainilive.com )- कहते हैं ना – जहां चाह होती है , वहाँ राह होती है। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है। इस को चरितार्थ किया है , अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ( Lakshya Sen ) ने , जिन्होंने आज इंडिया ओपन का एकल खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन के एकल स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन येव ( World Champion Loh Kean Yew ) को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला इंडिया ओपन खिताब जीता। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य पहली बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे।
टूर्नामेंट के तीसरे वरीय लक्ष्य ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए खिताबी मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन को एकतरफा अंदाज में 24-22, 21-17 से पटखनी दी। वहीँ लक्ष्य की इस शानदार उपलब्धि पर एक तरफ जहाँ उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में हर्ष का माहौल है , वहीँ पूरे उत्तराखंड सहित देश को उन पर गर्व महसूस हो रहा है। आज की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर जहाँ लक्ष्य के जीवन का एक बड़ा पदक है , वहीँ इस पदक की जीत ने छोटे से क्षेत्र से आगे बढ़कर बढे ख्वाब देखने वाले युवाओं को भी एक बड़ा प्रेरणास्त्रोत के रूप में पदक का उपहार दिया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.