लोक निर्माण विभाग की टीम ने किया लोवर मॉल रोड भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण, बीते दो सालों में अभी तक नही मिल पाया कोई स्थायी समाधान
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सोमवार को लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा लोवर मॉल रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमैंट के उपाय खोजने के लिए निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें : विश्व विख्यात नैनी झील में तैरता कूड़ा बड़ा रहा है झील की शान
इस दौरान भू गर्भ वैज्ञानिक प्रो बीएस कोटलिया ने बताया कि सड़क पर हुए भूस्खलन को रोकने के लिए सबसे पहले सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद करना होगा क्योंकि जब तक सड़क पर दबाब कम नही होगा तब तक भूस्खलन होता रहेगा और भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : खाली समय का सदुपयोग – लॉकडाउन में खयाल को किताब में रचा
बता दे कि बीते 2 वर्षों से नैनीताल की शान कही जाने वाली लोअर मॉल रोड को अपना स्थाई इलाज नहीं मिल पाया है। आपको ज्ञात होगा की 17 अगस्त 2018 को भीषण बारिश के चलते लोअर माल रोड में भूस्खलन हो गया था उसके बाद शासन प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही थी। परंतु आज तक केवल सर्वे एवं भ्रमण के अलावा लोअर माल रोड का इलाज संभव नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : सड़क मार्ग से वंचित बेतालघाट के ग्रामीण श्रमदान कर खुद बनाने लगे है सड़क
वर्ष 2018 से लेकर अभी तक दो जिलाधिकारी व दो मंडला आयुक्त द्वारा समय-समय पर लोअर माल रोड का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। जिसमें केवल कट्टो और पोल के माध्यम से उसको संहिता के रूप में खड़ा किया गया। हाल यह है कि आज पूरे दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लोअर माल रोड अस्थाई व्यवस्था के आधार पर ही टिकी हुई है।
ऐसे में राज्यपाल द्वारा निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजकर इसका स्थाई समाधान ढूंढने की भी बात कही गई थी परंतु अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई आगे बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है अब देखना यह है। कि इस वर्ष सीजन के दबाव को लॉकडाउन ने थाम दिया था। परंतु आने वाले समय में जब नैनीताल में पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ेगी तो उस समय पर लोअर माल रोड अपनी अहम भूमिका निभाएगी ऐसे में स्थाई रूप से तैयार की गई माल रोड कितने सक्षम व कारगर सिद्ध होती है। यह तो आने वाला समय ही बता सकता है.
यह भी पढ़ें : आजादी के 70 सालो बाद भी ओखलकांडा के ग्रामीण वंचित है मूलभूत सुविधाओं से
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.