यूपी में कहर बनकर टूट रही है बरसात,,,फतेहपुर में कई लोगों की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है और इस बार ये मानसून कई लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। दरअसल भारी बारिश के चलते यूपी के फतेहपुर में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन मासूम बच्चियां भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते पहला हादसा कल्याणपुर के महरहा गांव में हुआ था। यहां पर अचानक से एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। इस दौरान कोमल नाम की मासूम की मौत हो गई। जबिक उसके पिता भिक्की और मां अनिता देवी इस हादसे में गंभीर तौर पर घायल हो गए। दूसरा हादसा सुल्तानपुरके दरियापुर गांव में हुआ, यहां पर भी एक कच्चा मकान धाराशही हो गया. हादसे में 13 साल की लड़की और 3 साल की मुस्कान की भी मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा हादसा ललौली के जजरहा गांव में हुआ यहां पर एक मकान की दीवार ढहने से राकेश नामक एक शख्स की मौत हो गई, वही चांदपुर के गोहरारी गांव में दीवार ढहने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपको बता दे कि इस घटना के दौरान जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका इलाज जिला असपातल में चल रहा है। जबकि घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page