अध्यक्ष को पीटे जाने से नाराज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – अध्यक्ष को पीटे जाने से नाराज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पंतनगर थाने में पहुंचकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीती रात थाना पंतनगर में तैनात सिपाही मोहन सिंह नशे में धुत होकर रात्रि कालीन ड्यूटी में गश्त पर थे इसी दौरान झूठी शिकायत का हवाला देकर नगला पहुंचकर भाजपा बूथ अध्यक्ष धनुज यादव से गालीगलौज करते हुए धड़ाधड़ थप्पड़ जड़ दिए
वार्ता के बाद पूर्व विधायक शुक्ला ने कार्यकर्ताओ से बूथ अध्यक्ष धनुज से दुर्व्यवहार करने वाले सिपाही के खिलाफ कारवाही के उच्चाधिकारियों के आश्वासन से अवगत कराकर शांत कराया । पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा अनुशासन में रहकर पार्टी एवं समाज का कार्य करते है, गत रात्रि एक बजे सिपाही द्वारा बूथ अध्यक्ष को अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए थानाध्यक्ष को सख्त लहजे में सचेत किया । प्रदर्शन करने वालो में मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, शशिकांत मिश्रा, पन्ना लाल, विदेशी प्रसाद, महेंद्र बाल्मीकि, सचिन शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, धर्म सिंह यादव, अरविन्द यादव, संतोष शुक्ला, मनीष, धर्मेंद्र, दुर्गेश, हरपाल, योगेंद्र, रामु, राजू यादव, सतीश, सचिन शर्मा, आशीष, विनय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.