रामनगर: आमपोखरा रेंज में बाघ के क्षतविक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन

शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , रामनगर ( nainilive.com )- तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के आमपोखरा रेंज के प्लाट संख्या 58 में मंगल वार की शाम वन कर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया हैं। बाघ की मौत की खबर मिलते ही आनन फानन में उच्चाधिकारी मोके पर पहुँचे। टाईगर की उम्र लगभग बाघ की उम्र तीन साल के लगभग बताई जा रही हैं।

बाघ का शव पुराना होने के कारण के शव सड़ गल गया था। मौके पर वन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दुष्यंत ओर डॉ. संदीप द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया गया। डॉ दुष्यन्त ने बताया कि उसके सर में फ्रैक्चर था। बाकी पूरा शरीर सड़ चुका था। ऐसा लगता है कि आपसी संघर्ष में ही उसके सर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई होगी। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद मौके पर ही जला दिया गया। डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा कि वनकर्मियों ने गश्त के दौरान बाघ का शव देखा गया। शव कुछ दिन पुराना है। प्रथम दृष्टया उसकी मौत आपसी संघर्ष से होने का अनुमान है। बुधवार की सुबह बाघ के शव का पोस्टमार्टम करने जे बाद उसे जलाने की कार्यवाही तुमड़िया खत्ता वन विभाग की चौकी में कई है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि मंगल वार शाम बाघ का शव मिलने की सूचना मिली। मौका मुआयना करने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाई पशुचिकित्सा अधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page