रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल की पहल से ताडीखेत में बिच्छू घास से कपडा और ऑर्गेनिक चाय बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

ताड़ीखेत ( nainilive.com )- आज दि० 1 फरवरी 2023 को ताडीखेत में बिच्छू घास से कपडा और ऑर्गेनिक चाय बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार को बढावा देने और पलायन को रोकने का प्रयास किया गया । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने बताया की पहाड़ के उत्पादों का वैज्ञानिक दोहन कर रोजगार पैदा करना मेरा लक्ष्य है। उत्तराखंड पलायन मुक्त हो इसी उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला में बिच्छू घास से रेशा, धागा एवं कपड़ा तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में महिला समूहों को बिच्छू घास सिसौण से ऑर्गेनिक चाय तथा रेशे से कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यशाला में अल्मोड़ा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) एवं उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा बिच्छू घास से रेशा, धागा एवं कपड़ा तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

कार्यक्रम में विधायक रानीखेत डा० प्रमोद नैनवाल के अतिरिक्त विशेष कार्याधिकारी पर्यटन भास्कर खुलबे , सचिव ग्राम्य विकास विभाग, मुख्य परियोजना निदेशक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, विभिन्न महिला समूह आदि शामिल रहे । कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व क्षेत्रीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये |

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page