देर शाम मालरोड में तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक हल्द्वानी रेफर

Share this! (ख़बर साझा करें)

Nainital Mall Road Accident नैनीताल ( nainilive.com )- माल रोड में तेज रफ्तार एक मोटर बाइक सवार युवक ने पैदल चलते रहागीर युवक को टक्कर मारकर दूर छटका दिया। दोनों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से मो.अनस को हल्द्वानी रैफर किया गया है।

मालरोड में शाम के वक्त तल्लीताल से तेज रफ्तार में आ रही मो.अनस की यामाहा आर15 मोटर साइकिल संख्या यू.के.04 ए.एच.1526 ने एलफिन्सटन होटल के नीचे एक पैदल चल रहे सात नंबर निवासी धीरेंद्र कुमार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे धीरेंद्र ने हवा में कई पलटियां खाई। जिससे धीरेंद्र सिर के बल सड़क पर गिरा और गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद मो.अनस भी मोटर साइकिल के साथ रगड़ता हुआ दूर तक गया, जिससे उसके भी गंभीर चोटें आई है।।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

सूचना के बाद पहुंची चीता पुलिस ने दोनों घायलों को निजी वाहन से मल्लीताल बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने धीरेंद्र को तो सिर में टांके लगाकर घर भेज दिया लेकिन मो.अनस की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page