देश में 24 घंटे में सर्वाधिक 195 मौतें और 3900 नए केस, कुल मामले 46 हजार पार
नई दिल्ली New Delhi (nainilive.com) – भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पांव पसारते जा रहा है. कोरोना लॉकडाउन में छूट के एक दिन बाद ही कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3900 नए मामले सामने आए हैं और सर्वाधिक 195 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार 5 मई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के कुल 46433 केसों में 32134 एक्टिव केस हैं, वहीं 12727 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 583 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. यहां अब इस महामारी से पीडि़तों की संख्या 17589 हो गई है.
यह है देश के टॉप 10 राज्यों की स्थिति
महाराष्ट्र- कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 17589 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कोरोना के इन कुल केसों में से 14541 केस एक्टिव हैं और 2465 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 583 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली- दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 6393 मामलों में 4898 एक्टिव केस हैं. कोविड-19 महामारी से जहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1431 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3905 हो गई है, जिनमें से 165 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा, 798 लोग ठीक हो चुके हैं.
गुजरात – महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7318 मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात में कोरोना से 319 लोगों की मौत हो चुकी है और 1195 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
तमिलनाडु- तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4990 हो गई है. इनमें से से 3550 केस एक्टिव हैं. यहां इस महामारी से 31 की मौत भी हो चुकी है और 1409 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2210 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 524 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यहां 36 की मौत भी हुई है.
बिहार- कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 662 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 130 लोग ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश- यूपी में कोरोना वायरस के 3618 केस आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 802 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान- यहां कोरोना वायरस के अब तक 4532 मामले सामने आ चुके हैं. 77 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1394 लोग ठीक हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल- बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1610 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 133 की मौत हो चुकी है. इनमें से 218 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.