डीएम वंदना के जनता दरबार में दर्ज शिकायत का हुआ 24 घंटे में निराकरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- बीते गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान दिव्यांग युवक द्वारा ई रिक्शा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने का अनुरोध किया गया था। इसके अलावा एक महिला द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन न दिए जाने की शिकायत की गई थी जिस पर जिलाधिकारी ने आरटीओ और जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। 24 घंटे के भीतर जहां दिव्यांग व्यक्ति कार ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया तो वही खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओं को राशन भी वितरित किया गया है।

गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह के जन मिलन कार्यक्रम में दिव्यांग ई रिक्शा चालक पिंटू निवासी गांधी नगर हल्द्वानी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी उन्हें दिव्यांग होने के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कठिनाई आ रही है और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पुलिस ई रिक्शा संचालन की अनुमति नहीं दे रही है लिहाजा जिलाधिकारी ने तत्काल आरटीओ को निर्देशित किया जिस पर 24 घंटे के भीतर दिव्यांग युवक पिंटू का ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य महिला शिकायतकर्ता गीता देवी गुसाई नगर कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत लेकर आई कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बीते 1 वर्षों से निशुल्क राशन नहीं दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को राशन उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page