मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग से बेपरवाह लोग संभल जाये, सोशल डिस्टेंसिंग से दूर हैं अभी नैनीताल के लोग
बेरोकटोक दूसरे शहरों से आ रहे हैं नगर में वाहन
अब है प्रशासन के सामने कड़ी चुनौती
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पर्यटन नगरी नैनीताल में छह कोरोना संक्रमित केश आने के बाद एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है। मास्क के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का सही उपयोग नही किया गया तो संक्रमण रोक पाना भविष्य में मुस्किल हो जाएगा। प्रशासन को इस दिशा मे कड़ी करवाई करने की जरूरत है।
गत दिवस तक नगर कोरोना मुक्त था और लोग बेख़ौफ़ दिनचर्या व्यतीत कर रहे थे। मगर सिर्फ एक दिन में नगर की फिजा ही बदल गई। सुबह तक नगर का वातावरण शांत था, करीब 12 बजे जैसे ही नगर में एक साथ 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई तो लोग सहम से गये।
हालांकि बीडी पांडे के पीएमएस डॉ केएस धामी ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नही है, लेकिन बचाव के लिए सावधानी तो हर किसीको बरतनी ही होगी। ये विडम्बना है कि कोरोना महामारी के बावजूद कई लोग मास्क नही पहन रहे हैं। बिना मास्क वालों का पुलिस रोजाना चालान कर रही है। दुकानों में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन तो नजर ही नही आ रहा है।
दूसरे शहरों से वाहनों की आवाजाही भी बेरोकटोक हो रही है। अब समय आ गया है कि कोरोना संक्रमण फैलाने वाली हर गति पर प्रशासन को कड़ी नजर रखनी होगी, साथ ही प्रत्येक नागरिक को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर कोरोना को हराना होगा। अगर ऐसा नही हुआ तो चंद किमी में फैले इस नगर को कोरोना की मार से बचाना मुस्किल हो जाएगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.