रिश्तेदार बन अधिवक्ता से की ऑनलाइन ठगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- दूर का रिश्तेदार यदि समझ में ना आए तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पैसे का लेनदेन करें। क्योंकि ठगों ने रिश्ते-नाते आदि के आधार पर लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया है। हल्‍द्वानी निवासी वकील के साथ ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया हैत्र जिसमें अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देकर 16000 रुपये मंगा लिए गए।


कोरोना महामारी के बीच गोविंद पुरम कॉलोनी निवासी अधिवक्ता योगेश चौहान की मां के पास 29 मई को ठग का फोन आया। उसने मौसी कहकर खुद को रिश्तेदार बताना शुरू कर दिया। संबोधन सुनकर मौसी को लगा कि यह धामपुर निवासी सचिन की आवाज है, जो कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित होकर इलाज कराने पहुंचा है। युवक ने बहुत गंभीर समस्या बताकर 20 हजार की मांग कर डाली। मौसी ने फोन अपने बेटे को देते हुए तुरंत पैसे भेजने के लिए कहा। ठग के बताए हुए फोन नंबर पर अधिवक्ता योगेश चौहान ने पहले 1000 फिर 15000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजने के बाद उन्होंने सचिन से हालचाल पूछने का प्रयास किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

बाद में अन्य मोबाइल नंबरों के जरिये जब सचिन से बात हुई तो उन्होंने खुद को स्वस्थ बताते हुए धामपुर में ही होने की जानकारी दी। ऐसे में अधिवक्ता को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने मुखानी थाने पहुंच तहरीर सौंपी। घटना के 22 दिनों के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “रिश्तेदार बन अधिवक्ता से की ऑनलाइन ठगी

  1. ऐसी ही एक ठगी का शिकार मैं भी हो चूका हूं । 19/6/21 को । मुझे भी इसी तरह से जालसाज ने विश्वास मे लेकर अपना शिकार बनाया है। जिसकी शिकायत मैंने थाना मल्लीताल नैनीताल में दर्ज कराई है ।

Comments are closed.