आत्महत्या को लेकर उकसाने का मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

6 फरवरी को पेड़ से लटककर युवक ने की थी खुदकुशी

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- 17 अप्रैल को पेड़ पर लटककर आत्महत्या करने वाले नावलिक की मौत के मामले में उसके रिश्तेदारी के 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दे कि 6 फरवरी को नगर के सात नंबर, स्टाफ हाउस हनुमान मंदिर क्षेत्र में बर्फबारी के दौरान कड़ाके की ठंड के बीच, गर्भनाल से जुड़ी अवस्था में एक तत्काल पैदा हुई बच्ची नाले में लावारिस अवस्था मे मिली थी। बाद में क्षेत्र की ही एक नाबालिग ने उसे अपनी बच्ची स्वीकारते हुए अपने खुद से छोटे चचेरे भाई पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए उसी से यह बच्ची पैदा होने का आरोप मढ़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण आने के बाद हो रहा है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार: हरीश रावत

जिसके बाद 17 अप्रैल को 15 वर्षीय नाबालिग घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला था। इधर डीएनए रिपोर्ट में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने यानी नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए। आरोप झूठे साबित होने के बाद अब उसकी मौत के मामले में ही उसके परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसे अपने बच्चे के पिता के तौर पर आरोपित करने वाली नाबालिग लड़की की मां पिता, भाई, जीजा, जीजा के भाई और पडोसी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page