जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
हल्द्वानी (nainilive.com ) – शिविर कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपाशंकर घिल्डियाल में बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में समिति को 09 प्रकरण प्राप्त हुए थे जिसमें से 06 जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, व 03 अन्य थे जिसके सापेक्ष 19 लाख 75 हजार की धनराशि आर्थिक सहायता हेतु प्राप्त उक्त प्रकरणों को जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृति के अनुसार भुगतान किया गया। वर्ष 2022-23 में 6 व्यक्तियों के लिए शासन से 10 लाख 50 हजार की मांग की गई। उक्त प्रकरणों के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलांे में गालीगलौज जैसे जाति सूचक शब्दों के प्रयोग पर रूपये एक लाख, मत्यु, मर्डर के लिए 8 लाख 25 हजार तथा बलात्कार जैसे मामलों के लिए 5 लाख रूपये की धनराशि सम्बन्धितों को अनुमन्य कराई जाती है।
जिलाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर पूर्व में गठित समिति को भंग करते हुये नयी समिति का पुर्नगठन किया गया । समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा सदस्य/सचिव के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी व सदस्य गणों के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मा. सांसद, मा.विधायक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा गैर सरकारी संगठन की ओर से देवेन्द्र आर्य, महेश चन्द्र, यशपाल आर्य के अतिरिक्त विभिन्न प्रवर्ग के अनिल चनोतिया, कमेलश सिंह तथा जगत सिंह बोरा को गठित समिति का सदस्य नामित किया गया है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दिपांकर घिल्डियाल, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 असलम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.