31 मार्च तक हर हाल में पूरे कराएं सड़क, बिजली, पानी संबंधित कार्यः आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन

Share this! (ख़बर साझा करें)

बैरागी अखाड़़ों को जमीन आवंटित कर सुनिश्चित कराएं मूलभूत सुविधाएं

भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और पार्किंग इंतजाम प्राथमिकता

न्यूज़ डेस्क , हरिद्वार ( nainilive.com )- गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन सोमवार को कुंभ के व्यवस्थाओं की समीक्षा करने मेला नियंत्रण भवन पहुंचे। उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया । इसके बाद उन्होंने मेलाधिकारी कक्ष में बैठकर कुम्भ कार्यो की समीक्षा की। मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर व अन्य अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें : संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

गढ़वाल मंडल आयुक्त ने सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की तैनाती, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, अवस्थापना विकास, आंतरिक सड़कों के निर्माण, साफ सफाई और सुरक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टरवार, पानी, बिजली इत्यादि व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगाए जाएं और सेक्टर मजिस्ट्रेट इसका पर्यवेक्षण करें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि कुंभ में भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, सड़क, बिजली, पानी के कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में दर्जनों लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अखाड़़ों विशेषकर बैरागी अखाड़़ों के लिए जमीन आवंटन और उसमें मूलभूत सुविधाओं को देना हमारी प्राथमिकता है। समय कम है इसलिए सभी कार्य सुनियोजित तरीके से 31 मार्च तक हर हाल में कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य भीड़ की वजह से रात में ही संभव है, इन सभी बिंदुओं को देखते हुए सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। बैठक में अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, उपमेला अधिकारी अंशुल सिंह आईएएस, उपमेला अधिकारी दयानंद सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, वित्त नियंत्रक बीरेंद्र कुमार के अलावा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी रुड़की प्रवीण कुमार तथा पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : मनु महारानी होटल से निकाले गए कर्मचारियों के क्रमिक अनशन को मिला विधायक संजीव आर्य का साथ

यह भी पढ़ें : भवाली नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page