हल्द्वानी की सबसे पुरानी पॉश कॉलोनी की सड़के हुई बारिश से जलमग्न, क्षेत्रवासी कर रहे विकास का इंतजार
हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी की सबसे पुरानी एवं पॉश कालोनी के रूप में शुमार है कलावती कालोनी। कलावती कालोनी की पहचान नवाबी रोड के साथ जुडी हुई है और हल्द्वानी की बसासत और आज के स्वरुप में भी इसका इतिहास रहा है। सबसे पहली और करीने के साथ बसाई गयी यह कालोनी में कई प्रभावशाली और जाने माने लोग रहते हैं। लेकिन बीती रात हुई बारिश के साथ ही इस कालोनी की जो शक्ल बाहर निकल कर आयी , उसने इसके पॉश कालोनी होने के दावों की पोल खोल दी। साथ ही नगर निगम प्रशासन के हल्द्वानी को विकास में महानगर बनाने के दावों की भी परतें खोल कर रख दी हैं।
दरअसल कल देर रात हुई तेज बारिश में कलावती कॉलोनी चौराहा से गाँधी आश्रम तक के मार्ग में तेज बारिश के दौरान नालियों में कचरा जमा होने के कारण बरसाती पानी से सड़क पर जलभराव की स्तिथि हो गयी। ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए बड़ी मुसीबत बन गयी। यह तो शुक्र रहा कि आज रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था , वरना स्कूली बच्चों को भी ऐसे में ही तैर कर जाना पड़ता। वहीँ स्थानीय क्षेत्रवासी और उच्च न्यायलय में अधिवक्ता चेतन जोशी ने सोशल मीडिया में फोटो डालते हुए हुए हल्द्वानी के विकास की बयार पर हालत बयां की है। उन्होंने कहा की बरसाती पानी ने सड़कों को जलमग्न कर दिया वही गंदा बदबूदार पानी से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है। यह हालत तब है जब हल्द्वानी के नालों की सफाई को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में मानसून की शुरुआत से पहले सफाई के निर्देश जारी किये जा चुके है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.