रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण लगवाने की छेड़ी विराट मुहिम

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन नगर के फ्रीमासोंस हाल में किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान रो विक्रम स्याल सहायक मंडल अध्यक्ष ने जानकारी सांझा की और बताया कि भारत में कैंसर रोग से इतने लोग पीड़ित हैं कि वर्तमान में भारत विश्व की कैंसर राजधानी माना जाता है जिसमे सर्वाधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं। इसके मद्देनजर रोटरी क्लब नैनीताल ने मुफ्त मे सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगवाने की विराट मुहिम छेड़ी है। इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों की करीब 80 बालिकाओं का स्वीकृति पत्र प्राप्त कर उनका पंजीकरण करा लिया चुका है और आगामी 15 सितंबर को बी डी पांडे हॉस्पिटल में करीब 50 बालिकाओं और भीमताल ब्लॉक पी एच सी हॉस्पिटल में मुफ्त में 38 बालिकाओं का टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो चुका है जिन्हे 11 बजे सुबह सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा ।


स्याल ने यह जानकारी भी दी कि रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा अक्टूबर माह में मुफ्त कृत्रिम अंग के जरूरतमंद का पंजीकरण करा कर उन्हे रोटरी क्लब द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान किए जायेंगे ।3 मरीजों को चयनित किया जा चुका है। वार्ता में विक्रम ने बताया कि कैटरेक्ट के मरीजों को भी बी डी पांडे हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा । स्याल ने बताया कि 10 सितंबर को मुफ्त स्वस्थ शिवर नौकुचियतल में कराया जाएगा इस शिवर को रो अरुण कुमार शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार


उपरोक्त स्वास्थ सेवाओं के अतिरिक्त बेटी बढ़ाओ , बेटी बचाओ के तहत रोटरी के अध्यक्ष नरेंदर लांबा में 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और यूनिफॉर्म का अनुदान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा प्रदान किया जाएगा। इनमें 4 बालिकाएं पॉलीटेक्निक विद्यालय से , आजकल रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वाधान में रो जे के शर्मा के सुपुत्र श्री धीरज शर्मा अनेकों विद्यालयों में मुफ्त में करियर काउंसलिंग करा रहे हैं इसी श्रंखला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय , बालिका विद्यालय को करियर काउंसोंलिंग कराई जा चुकी है तथा निकट भविष्य में मलिका अर्जुन और भोमताल के हार्मिन माइनर विद्यालय में भी मुफ्त में करियर काउंसलिंग कराई जाएगी । प्रेस वार्ता में रोटरी की ओर से विक्रम स्याल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने भाग लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page