आरएसएस ने कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स को बांटे फेस शील्ड व आयुर्वेदिक काढ़ा, डाक्टरों ने दिया निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल के स्वयंसेवकों ने कोरोना संक्रमण के तेज रफ़्तार में अपनी जान जोखिम में डालते हुए समाज के लिए खड़े फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज तल्लीताल डाट में पर्यावरण मित्रों को फेस शील्ड का वितरण किया तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जानकारी प्रदान की गई। मास्क तथा फेस शील्ड पहनने के तरीके, आवश्यक सावधानी और सेनिटाइजेशन के बारे में पर्यावरण मित्रों को अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
अपनी जान जोखिम में डाल सबका टीकाकरण करते गोविंद बल्लभ पंत चिकित्सालय के मुख्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी फेस शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा अन्य बंधुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण तल्लीतल से बी डी पांडे चिकित्सालय तक किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में नगरपालिका के सहयोग से सेनिटाइजेशन करवाया गया।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने प्लास्मा डोनर हेल्पलाइन , कोरोना मरीजों एवं परिवारों को होम आइसोलेशन में भोजन , दवाई एवं अन्य आवश्यकता की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन एवं मेडिकल हेल्पलाइन शुरू की है। कोरोना संक्रमितों को प्लास्मा की जरुरत पड़ने पर डोनर की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीँ ऐसे परिवार एवं प्रभावित मरीजों के घरों में भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है , जो बीमारी के कारण भोजन बनाने में असमर्थ हैं। संघ के स्वयंसेवकों द्वारा अपने घर पर प्रभावित मरीजों के लिए भोजन बनाकर उनके घरों में दिया जा रहा है। साथ ही दवा इत्यादि आवश्यक सामग्री की जरुरत पड़ने पर उसकी भी व्यवस्था कर पहुंचाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नैनीताल में फ़ोन पर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श सेवा ( फ्री मेडिकल हेल्पलाइन सेवा ) की भी शुरुआत की है , जिसमे एलोपैथिक , आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर्स का पैनल शामिल है , जिसमे घर बैठे कोरोना के संक्रमित मरीजों सहित अन्य मरीज भी डॉक्टर्स से बीमारी के बारे में चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं अभी तक करीब 50 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया है। इस कार्य में सुयश पंत, अंचल पंत, दरबान सिंह, भारत मेहरा, मनोज जोशी, लोकपाल सिंह, विक्रम राठौर, मनीष जोशी, संतोष कुमार तथा अन्य स्वयंसेवकों द्वारा लगातार योगदान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज 51 लोग आये कोरोना की चपेट में
यह भी पढ़ें : डॉ रघुबीर सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.