रन टू लिव संस्था द्वारा हुआ स्वच्छ खटीमा रन का आयोजन, साथ ही छात्राओं को दी छात्रवृत्ति भी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- रन टू लिव संस्था द्वारा आज 28 जनवरी 2024 को सराफ पब्लिक स्कूल खटीमा के साथ मिलकर स्वच्छ खटीमा रन का आयोजन किया गया जिसका विभिन्न वर्गो मे निम्न खिलाड़ियों ने पुरुस्कार जीते।


इस प्रतियोगीता मे रन टू लिव संस्था ने 24 निर्धन छात्र को साइकिल प्रदान करी. जो की ऑस्ट्रेलिया निवासी श्री नवनीत मित्तल एवम उनकी वोलिंगोंग सोसाइटी एवम श्री रघुवीर सिंह कालाकोटी, बाइक स्टेशन हल्द्वानी द्वारा प्रायोजित की गई थी। साथ ही खटीमा निवासी कुमारी निधि मुरारी एवम नैनीताल निवासी कुमारी सुदीक्षा बिष्ट को क्रमशः 21000 व 10000 रुपया छात्रवृत्ति प्रदान की गए। यह छात्रवृत्ति अमरीका निवासी श्रीमती सलिला पांडे द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री धीरेंद्र पांडे की स्मृति में प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवम श्री सुरेश पांडे उपनिदेशक खेल उत्तराखंड साधन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रीतम बिंद एवम अंतराष्ट्रीय मैराथन धावक श्री महेश फर्त्याल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सागर देवरारी, ऋषभ जोशी, पंकज बिष्ट, भारत अधिकारी, प्रमोद नेगी, जितेंद्र विश्वकर्मा, विनोद पंत, खजान डंगवाल, मनीष जोशी, हिमांशु जोशी, इंतकाब आलम, मुकेश साह, बालम मेहरा, रविकांत राजू, रवि खनका, राजेन्द्र भंडारी, अदिति खुराना, दीक्षा कन्याल, भूपाल नयाल, धीरेंद्र भाकुनी, दक्ष भाकुनी, किशन भाकुनी, ईश्वर शर्मा, शैलेंद्र जोशी, योगेंद्र कुमार अंकित सक्सेना, खुशाल सिंह, जयाहिंद, विकास कार्की, बसंत आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page