एस0एम0डी0सी0 संस्था द्वारा केमल्स बैक क्षेत्र मे चलाया गया वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सोसाइटी फॉर माउण्टेन डवलपमेंट एण्ड कन्जरवेशन (एस0एम0डी0सी) नैनीताल के तत्वाधान में नैनीताल केमल्स बैक क्षेत्र मे एक वृहद वृक्षारोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया। एस0एम0डी0सी0 की अवैतनिक सचिव डा0 श्रुति साह द्वारा बताया गया कि कायर्क्रम के अन्तर्गत दिनांक 01/08/2021 से 19/08/2021 तक विभिन्न प्रकार की चौड़ी पत्ती प्रजातियॉ जिसमें बॉज तिलौंज, बुरॉश, पुतली आदि का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कई जगह चौड़ी पत्ती प्रजातियों का बीजारोपण भी किया गया। डा0 श्रुति साह ने यह भी बताया कि चूँकि यह क्षेत्र सूखाताल झील का जलागम क्षेत्र है और अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिए यह कायर्क्रम भविष्य में कई चरणों में किया जायेगा। इस वर्ष प्रथम चरण के अन्तर्गत 500 से अधिक पौधौ का पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान के लिए श्री बीजू लाल डी. एफ . ओ नैनीताल, श्रीमती ममता चंद वनक्षेत्राधिकारी नैनारेज, वनक्षेत्राधिकारी नगरपालिका रेज, डा0 विशाल सिंह, सेन्टर फॉर इकॉलौजी डवलपमेंट एण्ड रिर्सच (सिडार), देहरादून, डा0 पंकज तिवारी, आरोही संस्था, सतोली (नैनीताल) तथा सेन्ट्रल हिमालयन इन्वायरमेंट एसोसियसेशन (चिया) नैनीताल का एस0एम0डी0सी0 के समस्त सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा

इस दौरान एस0एम0डी0सी0 के अवैतनिक अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, चिया के अवैतनिक सचिव डा0 आशीष तिवारी, डा0 भावना तिवारी, डा0 बीना फुलारा, डा0 नीता आर्या, डा0 रूचिरा बिष्ट, डा0 कृष्ण कुमार टम्टा, डा0 नन्दन सिंह, डा0 विजय कुमार, श्री कुन्दन बिष्ट, श्री धीरज जोशी, कु0 विनीता वर्मा, मो0 सुहेल, श्री राम सिंह (कन्नू), योगेश त्रिपाठी, इन्दर, आरीफ, शाहबाज एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page