दुखद समाचार : नैनीताल निवासी बुजुर्ग की कोरोना से मौत , नगर में फिर बना माइक्रो कन्टेनमेंट जोन

नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने

नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – कोरोना संक्रमण से नैनीताल में शेरवुड कॉलेज निवासी श्रीमंत भटनागर की मृत्यु हो गयी है। कोरोना की दूसरी लहार के समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण से नगर में यह पहली मृत्यु का मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को नैनीताल के शेरवुड कॉलेज कैंपस निवासी श्रीमंत भटनागर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित हो पर डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ निमोनिया, किडनी फेल्योर समेत कई बीमारियां थीं। जिसके चलते सोमवार को बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। उनके शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

वहीँ आज उनकी पत्नी के भी कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है , जिसके चलते जिला प्रशासन ने शेरवुड कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर क्षेत्र को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन के द्वारा जारी आदेशों के क्रम में शेरवुड कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के स्वास्थय हिट को देखते हुए एपी सिंह , प्रदीप भट्ट एवं पूजा रौतेला के आवास को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। और साथ ही इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं प्रभावित परिवारों के संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page