दुःखद – पिथौरागढ़ फिर उसी जगह हुई सड़क दुर्घटना, तीन लोगो की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

पिथौरागढ़ (nainilive.com) – उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां आज सुबह एक आल्टो कार से खाई में गिर गई जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पिथौरागढ़ के नाचनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होकरा में मंगलवार को फिर दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह जब इस सड़क से आल्टो कार गुजर रही थी उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकारी होते ही नाचनी थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

होकरा गांव के प्रधान पति पूरन सिंह के मुताबिक, कार हादसे में 45 वर्षीय मृतक खुशाल सिंह व 35 वर्षीय यमुना बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

बता दें कि यह हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page