दुःखद – पिथौरागढ़ फिर उसी जगह हुई सड़क दुर्घटना, तीन लोगो की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

पिथौरागढ़ (nainilive.com) – उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां आज सुबह एक आल्टो कार से खाई में गिर गई जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पिथौरागढ़ के नाचनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होकरा में मंगलवार को फिर दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह जब इस सड़क से आल्टो कार गुजर रही थी उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकारी होते ही नाचनी थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

होकरा गांव के प्रधान पति पूरन सिंह के मुताबिक, कार हादसे में 45 वर्षीय मृतक खुशाल सिंह व 35 वर्षीय यमुना बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

बता दें कि यह हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page