दुखद: उत्तराखंड के युवा लोकगायक एवम संगीतकार गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत
नैनीताल ( nainilive.com) – लोकगायक एवम संगीतकार गुंजन डंगवाल (26) की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई है । इलेक्ट्रिकल से बीटेक गुंजन को गायन और संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि थी, जिससे गुंजन ने कम समय में गायन और संगीत में ख्याति अर्जित कर ली थी। उनके आकस्मिक निधन पर लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है । भिलंगना ब्लॉक के खसेती और वर्तमान में नई टिहरी निवासी शिक्षक कैलाश डंगवाल के पुत्र गुंजन डंगवाल का शनिवार सुबह चंडीगढ़ के पंचकूला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुंजन चंडीगढ़ किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे। वह स्वयं कार ड्राइव कर अकेले ही चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुंजन ने बहुत कम समय में संगीत के क्षेत्र में नाम कमा लिया था। उनका पहला एलबम नंदू मामा की स्याली काफी पॉपुलर हुआ था। धीरे-धीरे गुंजन गीत के साथ-साथ संगीत और वीडियो एलबम बनाने के लिए भी कार्य करने लगे। इन दिनों उनका गीता चैता की चैत्वाल्या संगीत ने भी बाजार में धूम मचा रखी है। पेशे से संगीतकार गुंजन ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक भी किया था। साथ ही संगीत विशारद की भी उनके पास डिग्री थी।
गुंजन की मौत की खबर से उत्तराखंड समेत संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई । उत्तराखंड के लोकगायकी में बेहद कम समय में अपनी विशेष पहचान बना कर उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखा दिया था। अभी एक दिन पहले ही पहाड़ी सौदा के नाम से एक शॉर्ट फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया में रिलीज किया था। लेकिन वह इतनी जल्दी असमय चले जाएगा , इसकी किसी को कोई यकीन ही नहीं हो रहा । उनके चाहने वालों के शोक संदेशों से सोशल मीडिया पट गया है ।
गुंजन की मौत पर उत्तराखंड के राज्यपाल ले जे गुरमीत सिंह ( से नी) , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रसिद्ध आरजे काव्य, प्रसिद्ध लोक गायिका प्रियंका महर, आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.