दुखद – शादी के फेरे ले रहा था 30 साल का डॉक्टर दूल्हा, सीने में दर्द के बाद गिर पड़ा, हो गई मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) –  अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है जो हैरान और परेशान करने वाला है. यहां शादी के फेरे लेते हुए एक डॉक्टर की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के सीने में एकाएक सीने में दर्द होने लगा और वे चक्कर खाकर गिर गए. परिजन उन्हें आनन-फानन में रानीखेत की ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर समीर उपाध्याय हल्द्वानी के मैट्रिक्स हॉस्पिटल में डेंटिस्ट थे. शुक्रवार को उनकी बारात हल्द्वानी से रानीखेत गई थी. दुल्हन लेने पहुंचे समीर उपाध्याय की तबीयत शादी के फेरे लेने से पहले बिल्कुल ठीक थी. लेकिन, अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. डॉक्टर दूल्हे की मौत से हर कोई हैरान है. डॉ महज 30 साल के थे. डॉक्टर समीर की मौत से परिवार में कोहराम है.

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों मे जिन होटलों एवं रिसोर्ट में बोरिंग की अनुमति होगी प्राप्त , उन्हें ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराना होगा पानी - आयुक्त दीपक रावत

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को हल्द्वानी घर पर महिला संगीत और पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन बेटे की मौत से सब कुछ अधूरा रह गया. डॉक्टर समीर दो बहने हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है; जबकि छोटी बहन डॉक्टर है. उनके पिता कुछ समय पहले ही ओमान से लौटे हैं. लेकिन, उनकी भी तबीयत खराब रहती है. बेटे की मौत से माता-पिता दोनों का सहारा छिन गया है.

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शनिवार सुबह जिस डॉक्टर को रानीखेत से दुल्हन लेकर वापस लौटना था सुबह उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया. बेटे की मौत से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. मैट्रिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर और हल्द्वानी शहर के मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रदीप पांडे बताते हैं कि इससे पहले अभी भी डॉक्टर समीर ने स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की. इस उम्र में हार्ट अटैक क्यों आया यह रिसर्च का विषय है.

यह भी पढ़ें 👉  अब मतगणना की तैयारियां हुई शुरू , डीएम वंदना और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page