सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी

Share this! (ख़बर साझा करें)

एनडीए में सर्वाधिक कैडेट भेजने पर मिला सम्मान

भवाली ( nainilive.com )- देश की प्रतिष्ठित सैन्य शिक्षण संस्थाओं में शामिल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को एक बार फिर गर्व का क्षण प्राप्त हुआ है। स्कूल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में सर्वाधिक कैडेट भेजने के लिए 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है . तिलैया में आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यह ट्रॉफी विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल को प्रदान की कार्यक्रम में देशभर के 33 सैनिक विद्यालयो ने प्रतिभाग किया था .

यह भी पढ़ें 👉  कोर एसेंस लाइफ रूट फाउंडेशन ने चलाया नैनीताल में सफाई अभियान

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कैडेटों की अभूतपूर्व उपलब्धियों से एक बार फिर साबित किया है कि वह सैन्य शिक्षा, नेतृत्व विकास और अनुशासन के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर है . साल 1966 में स्थापित, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का उद्देश्य कैडेटों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना रहा है . स्कूल को मिली रक्षा मंत्री ट्रॉफी विद्यालय की उत्कृष्टता समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं कैडेटों की मेहनत का परिणाम है . इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने कहा कि यह सम्मान देश सेवा के लिए कैडेटों की तैयारी और सैनिक स्कूलों की भूमिका को एक बार फिर रेखांकित करता है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page