जानलेवा डेंगू के आगोश में समाया मथुरा, आए दिन बच्चों की हो रहीं है मौत
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यूपी में डेंगू का कहर चरम सीमा पर है। दिन प्रतिदिन भारी संख्या में लोग डेंगू के बुखार से पीड़ित होते नजर आ रहे है। आपको बता दे कि मथुरा में जानलेवा बुखार अपना ताडंव मचाने में लगा हुआ है। इसके चलते एक किशोर और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि इससे पहले भी कई बच्चे बुखार की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है।
आपको बता दे कि संचारी रोग नियंत्रण के प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया कि स्वर्ण जयंती अस्पताल, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह में मलेरिया और डेंगू के जो मरीजों का इलाज चल रहा है और ज्यादातर लोगों की हालत अब पहले से काफी सही बताई जा रही है। वही फरह और छाता क्षेत्र के गांवों में सर्वेक्षण कराया गया। जबकि इस दौरान 327 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए।
वही डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसते हुएगांवों में लार्वा-रोधी छिड़काव, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कर रहे हैं. साथ ही पानी इकट्ठा होने से रोकने और अन्य सावधानियों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।