अपनी कुछ मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों की नैनीताल नगरपालिका ईओ से हुई नोकझोंक
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- पालिका के सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयो ने ईओ से मुलाकात की जहा कर्मचारियों और ईओ के बीच काफी नोकझोंक हुई ।वहीं कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है सफाई कर्मचारी संघ के सचिव सोनू सहदेव के नेतृत्व में कर्मचारियों ईओ अशोक वर्मा में मिलने गए जहा उन्होंने बजट नहीं होने और छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उनके पास तक नहीं आने की बात कही तो कर्मचारी भड़क उठे कर्मियों ने कहा कि अगर दोबारा उनके साथ ऐसी हरकत की गई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
इधर वर्मा ने बताया कि अक्सर कर्मचारी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर उनके पास आ जाते हैं इससे कार्यालय कामकाज में काफी बाधा उठती है। वही ईओ ने बताया कि ऐसे में अब सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक मांगों को लेकर कर्मचारी से मुलाकात करने का समय तय कर लिया गया है। इस दौरान कर्मचारी उनसे मिल सकते हैं और अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष के मामले में तल्लीताल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : एक तरफ जंगल में लगी भीषण आग तो दूसरी तरफ भूसे से भरे मिनिट्रक ट्रक पर अचानक लग गई आग
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का होगा रैपिड टेस्ट
यह भी पढ़ें : नैनीताल में बीते दिन हुई घटना का एसएसपी ने घटनास्थल पहुँचकर किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष के मामले में नामजद 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : पाषाण देवी मंदिर में हुई चोरी पुलिस ने किया चोरों को गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में आज आये सर्वाधिक 2200 केस
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.