डीएम के निर्देशो के बाद पूरे नैनीताल नगर को किया गया सैनिटाइज

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु तथा संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से राकने हेतु संक्रमण रोधी दवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेशों के क्रम पर्यटन नगरी नैनीताल के विभिन्न वार्डों तथा क्षेत्रों में अधिकारियों की देखरेख में विशेष सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया।

एसडीएम विनोद कुमार तथा नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की देखरेख में संक्रमण रोधी दवा (सेनेटाईज़र) छिड़काव कार्यक्रम की शुरूआत माॅ नयना देवी मन्दिर से शुरू हुई होने के साथ ही भोटिया मार्केट, मल्लीताल बड़ा बाजार, स्टाफ हाऊस, हरिनगर, सूखाताल, वार्ड नम्बर 9 अपर माल, तल्लीताल बाजार के साथ ही शहर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले ईलाकों में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले और नंधौर नदी के आपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने ली फॉलो अप बैठक

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जन समुदाय के बचाव हेतु सेनिटाईजेशन आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में छूट मिलने से तथा सुबह सात बजे से बाजारों के खुलने से लोगो की आमद बड़ी है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी एवं अन्य कार्यों के लिए बाहर आ रहे हैं, ऐसें में विशेष सेनिटाईजेशन कार्य जरूरी हो गया है ताकि लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने ली स्प्रिंग एवम रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (SARRA) की बैठक

उन्होंने सेनिटाईजेशन में लगाए गए अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले, सड़क, गली में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिड़काव किये जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सेनिटाईजेशन के समय विभिन्न वार्डों एवं स्थानों के निवासियों को कोविड-19 से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री अवश्य उपलब्ध करायी जाये।

इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,सीओ विजय थापा, ईओ अशोक कुमार वर्मा,मल्लीताल कोतवाल,अशोक कुमार,तल्लीताल एसओ विजय मेहता,मल्लीताल एसएसआई यूनुस खान, पालिका कर्मचारी सोनू सहदेव,धर्मेश प्रसाद,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page