सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी नैनीताल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135 वी जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी नैनीताल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135 वी जयंती के उपलक्ष पर चित्रकला, भाषण एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से संबंधित एक सुंदर झोड़ा भी प्रस्तुत किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी नैनीताल की बहनों द्वारा राम, सीता, भरत और शत्रुघ्न की भूमिका का सुंदर चित्रण करते हुए विभिन्न स्वर,लय,ताल में सुंदर सुंदर गीतों में अभिनय करते हुए सुंदर प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान रोहित अग्रवाल जी, बारगल के ग्राम प्रधान एवं अपने विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्रीमान त्रिभुवन पाठक जी, छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान श्री कन्नू गोस्वामी जी, राम मंदिर गरमपानी के स्वयंसेवक श्री श्री मोहन मूर्ति महाराज, पूर्व छात्र श्री मंगच्वाड़ी और हारमोनियम में अपने वर्तमान अभिभावक श्री देवेश त्रिपाठी जी और तबले में श्री पंकज जी के द्वारा भैया बहनों का मनोबल ऊंचा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री तुलसी प्रसाद भट्ट जी द्वारा सभी आगंतुक अभिभावकों एवं पूर्व छात्र छात्राओं तथा कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न संगठनों के महानुभाव का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सिंचाई विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से अधिक की विकास व सुरक्षात्मक योजनाओं की करी मंडल स्तरीय समीक्षा


इस अवसर पर विद्यालय से श्री अरविंद जी, श्री महिपाल जी, श्री प्रमोद जी,श्रीमती हंसा जी, श्रीमती मंजू जी, श्रीमती राधा जी, श्रीमती संगीता जी, श्रीमती गीता जी, श्रीमती लता जी, श्रीमती बबीता जी, कु. रोशनी जी आदि लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया/बहनों को प्रबंध समिति के माननीय कोषाध्यक्ष जी तथा अन्य महानुभाव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम, सीता, भरत, शत्रुघ्न एवं केकई के पात्रों को कार्यक्रम संयोजक की ओर से उनके उत्साहवर्धन हेतु ₹2000/- की नगद राशि प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की स्कूलों में जानकारी देने हेतु वायुसैनिक चयन केन्द्र से आयी टीम

कार्यक्रम के इस अवसर पर एक परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न अभिभावकों द्वारा अपने-अपने शिशु से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्या और उत्कृष्टता आचार्य परिवार के सम्मुख रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun : अब स्कूलों की स्थिति सुधारने की बारी, डीएम देहरादून ने उठाया बीड़ा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page