नैनीताल में रात में जलता रहा विद्यालय , विद्यालय प्रबंधन को कोई खबर नहीं
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल में होली के दिन सुबह सुबह जहाँ लोग होली मनाने की तैयारी कर रहे थे , वहीँ नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में रात्रि में आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन कर्मियों को मिली। विद्यालय में रात्रि में आग कब लगी , इसका तो किसी को कुछ नहीं मालूम , लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और आस पास रह रहे लोगों ने प्रातः 5 बजे के लगभग अग्निशमन कर्मियों को दी। आग विद्यालय के भूतल पर लगी थी , और धीरे धीरे आस पास के आवासीय परिसरों की ओर भी बढ़ने लग गयी थी। अग्निशमन कर्मियों ने तत्काल सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने का प्रयास किया , लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि 3 अग्निशमन वाहनों को बुलाना पड़ा। लगभग 3 घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीँ सबसे आश्चर्य की बात यह रही की आग लगने की घटना की सूचना देने के लिए फायर सर्विस के अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन को फ़ोन लगाने की कोशिश की , लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य का फ़ोन ही नहीं उठ सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तत्परता से हालांकि घटना पर काबू पाया जा सका , लेकिन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पूरी तरह से सामने आयी , जिनको इतनी बड़ी घटना की कोई जानकारी तक नहीं हुई। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य , जवाहर सिंह, संदीप सिंह, भोपाल सिंह, विपिन बडोला, मनोज भट्ट, नीरज कुमार व दिनेश राणा शामिल थे।
यह भी पढ़ें : मां गंगा के आशीर्वाद से भव्य, दिव्य कुंभ होगा सकुशल संपन्न
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – मास्टर ब्लास्टर भी आये कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – 28 मार्च से बिना मास्क घूमने पर पुलिस काटेगी चालान
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.