आज से खुले यूपी में School, खिल उठे Students के चेहरे, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से धीमी हुई है. जिसके बाद यूपी सरकार द्वारा सभी कामकाज पटरी पर लगाने की कवायद भी जारी है. बता दे कि राज्य में जहां सीनियर कक्षाओं के स्कूल पहले ही खुल गए है. वही अब यूपी में माध्यमिक कक्षाओं के स्कूल भी आज से यानी की 16 अगस्त से खोले जा रहे है. दरअसल राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के शासनादेश 2 अगस्त को ही जारी कर दिए गए थे. जबकि इस दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.
जानें किन नियमों का सख्ती से करना होगा पालन
स्कूल दो पालियों में खुलेंगे. यानी की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
एक पाली में 50 फीसदी छात्र ही क्लास में मौजूद रहेंगे. जबकि शेष 50 फीसदी दूसरी पाली में आएंगे.
स्कूल परिसर में सैनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करनी होगी।
किसी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ में खासी, जुकाम, बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हंथ वापस भेज दिया जाएगा।
सभी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ को हैंडवाश या सैनिटाईज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
स्कूल बस को हर दिन सैनेटाइज करना जरूरी होगा।
कोरोना की गाइडलान को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को बैठाया जाएगा।
आपको बता दे कि यूपी की तहर ही आज से आंध्र प्रदेश सरकार ने भी स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. वही महाराष्ट्र में स्कूलों को कल, 17 अगस्त 2021 से खोला जाना है। राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स और शहरी क्षेत्रों में 8वीं से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को स्कूलों में बुलाया जा सकेगा।