विश्व जल दिवस पर इन्नोवेटिव ग्रुप की पहल पर स्काउट गाइड ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

Share this! (ख़बर साझा करें)

योगेश, योग्यता, मीनाक्षी, करिश्मा, वैशाली, राहुल, हर्षित व मयंक रहे विजेता

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विश्व जल दिवस के अवसर पर इनोवेटिव स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के 17 वैश्विक लक्ष्य पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉo हिमांशु पांडे ने इस दौरान स्काउट गाइड को एस डी जी के बारे में विस्तार से बताते हुए संधारणिय विकास में अपने योगदान पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण पर स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक सी के त्रिपाठी जी ने कहा कि इस प्रयास से यदि किसी एक व्यक्ति में भी कुछ करने का हौसला पैदा हो सका तो वही पर्याप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पांडे, शोभा बिष्ट, जया भट्ट आदि द्वारा योगदान दिया गया।

जल संरक्षण पर आयोजित पोस्टर निर्माण के जूनियर स्काउट वर्ग में योगेश, धीरज, राहुल तथा गाइड वर्ग में योग्यता, शीला, प्रीति ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर गाइड वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में वैशाली आर्या, प्रियंका जोशी, वैशाली जोशी ने एवं सीनियर स्काउट वर्ग के पोस्टर में मयंक, हर्षित, अजय विजेता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

स्लोगन प्रतियोगिता के जूनियर गाइड वर्ग में मीनाक्षी मिश्रा, योग्यता जोशी एवं शिवानी मौर्य ने स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर स्लोगन स्काउट वर्ग में राहुल, धीरज, उत्कर्ष विजेता रहे। स्लोगन प्रतियोगिता के सीनियर गाइड वर्ग में करिश्मा बिष्ट, नीतू और अंजलि तथा सीनियर गाइड वर्ग के स्लोगन में हर्षित, विशाल और ललित ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर विप्रो अर्थियन चैलेंज के विजेताओं अंश सक्सेना, लक्की भट्ट सहित सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मास्टर ऑफ द सेरेमनी के रूप में हर्षित रावत को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page