एसडीएम कोश्याॅ कुटौली ऋचा सिंह द्वारा अवैध उप खनिज के भण्डारण व परिवहन के खिलाफ की गई कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी के निर्दिशों के बाद एसडीएम कोश्याॅ कुटौली ऋचा सिंह द्वारा अवैध उप खनिज के भण्डारण एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी कोश्याॅ कुटौली ऋचा सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम सेठीधारा में स्थित एसएस इण्टरपाईजेज़ के भण्डारण स्थल पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लगभग 144 घन मीटर उप खजिन का अवैध भण्डारण मौके पर पकड़ा।

अवैध उप खनिज पर पट्टे धारक पर उत्तराखण्ड खनिज नियमावली 2006 एवं उत्तराखण्ड खनिज नीति 2016 के अनुसार राॅयल्टी का 5 गुना अर्थात 440 प्रति घनमीटर की दर से तिरेसठ हजार दो सौ अठ्ठाईस रूपये तथा अर्थ दण्ड के रूप में दो लाख रूपये अर्थात कुल दो लाख तिरेसठ हजार दो सौ अठ्ठाईस रूपये आरोपित करने तथा पट्टाधारक के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

अवैध उप खजिन को भण्डारण के संचालनकर्ता (मुंशी) बक्तावर सिंह पुत्र प्रेम सिंह के सुपर्द करते हुए निर्देश दिए कि अवैध उप खनिज के खुर्द-बुर्द होने की दशा में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संचालनकर्ता की होगी। छापेमारी टीम में तहसीलदार बेतालघाट नीतेश डागर, रा.उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी, राकेश कठायत आदि शामिल थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page