समर्पण- कोरोना ड्यूटी को दी प्राथमिकता और स्थगित कर दी विवाह तिथि, फील्ड एरिया में लगी थी ड्यूटी

Share this! (ख़बर साझा करें)

पंकज सती , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान कई अधिकारियों ने व्यक्तिगत जीवन से पढ़ कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा को वरीयता दी है. ऐसे ही एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं रानीखेत के एसडीएम अभय प्रताप सिंह। इन्होंने कोरोना ड्यूटी को वरीयता देते हुए इस अवधि में प्रस्तावित अपने विवाह को स्थगित कर दिया है. उप जिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह ने प्रशासनिक सेवा व कर्तव्यनिष्ठा का सर्वोत्तम परिचय देते हुए अपने विवाह तिथि को स्थगित कर दिया है. अब यह जानकारी बाहर आने पर उपजिलाधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि विवाह की तिथि बीते 26 अप्रैल को थी, लेकिन लॉक डाउन व कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने विवाह तिथि को टाल दिया है , जबकि वह नैनी जिले के संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे थे और शील्ड की कालोनियों की देखरेख और व्यवस्था का जिम्मा भी उनका था. गौरतलब है कि रानीखेत में गत 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। 6 अप्रैल से ही वहां पर 3 कालोनियों को शील्ड कर दिया गया था. तीनों कालोनियों में दैनिक मॉनिटरिंग व निरीक्षण के साथ ही मेडिकल टीम द्वारा तीनों कालोनियों के लोगों का प्रतिदिन चेकअप किया गया और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति समय-समय पर की गई. इसमें उपजिलाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिलाधिकारी की इस कर्तव्य निष्ठा और उनके सेवा भाव की सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को भी उनसे सीख लेने की अपेक्षा की है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page