वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती हुई कोरोना पॉजिटिव , बीते कई दिनों से थी बद्री केदार की यात्रा पर

वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती हुई कोरोना पॉजिटिव , बीते कई दिनों से थी बद्री केदार की यात्रा पर

वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती हुई कोरोना पॉजिटिव , बीते कई दिनों से थी बद्री केदार की यात्रा पर

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )-  वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोटज़् पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर ट्वीट कर दी है.

कोरोना की जानकारी मिलते ही उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में खुद को क्वारंटाइन किया है. यहाँ बता दें कि उमा भारती पिछले कई दिनों से पहाड़ों की यात्रा कर रही हैं और हाल ही में केदारनाथ के दर्शन करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना के घायलों के उपचार के प्रति सरकार गंभीर - रेखा आर्या

भाजपा नेता उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मै आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधि निषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मुक्केबाज दीपाली थापा के एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नैनीताल में विभिन्न संगठनों द्वारा किया सम्मान समारोह का आयोजन

उमा भारती ने बताया कि मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन हूं जो की मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी. मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवाए एवं सावधानी बरतें.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page