नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं महामंत्री नियुक्त

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी ने मंडल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट को कुमाऊं का महामंत्री नियुक्त किया है। श्री बिष्ट के महासचिव बनने पर पत्रकारों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इससे पूर्व श्री बिष्ट ने पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि जो भी उनको जिम्मेदारी दी गई है वह परिषद को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि श्री बिष्ट अमर उजाला, दैनिक जागरण सहित कई दैनिक समाचार पत्रों के ब्यूरो प्रमुख व समन्वय संपादक रह चुके हैं। वह पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष व कुमाऊं प्रेस क्लब नैनीताल के संस्थापक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कुमाऊं में उनकी पत्रकारों में अच्छी पकड़ है। इधर परिषद के वरिष्ठ सहयोगी परमजीत सुखीजा, जगदीश चंद्र; सुरेंद्र गिरिधर; नैनीताल जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट; उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तनेजा; खटीमा के अध्यक्ष अशोक सरकार; गदरपुर के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, मुकेश कुमार; सहित वरिष्ठ सहयोगियों ने श्री बिष्ट के परिषद में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं व बधाई दी है। मालूम हो कि पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) विशुद्ध अराजनैतिक संगठन है। देश के विभिन्न राज्यों में वह पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य भी इससे जुड़ रहे हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page