वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम असनोड़ा का निधन, हार्ट अटैक के बाद से एम्स में थे भर्ती

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी पुरूषोत्तम असनोड़ा नहीं रहे. आज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली। असनोड़ा जी को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आने पर उन्हें गैरसैंण से एयर लिफ्ट कर एम्स में भर्ती कराया गया था।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में भर्ती वयोवृद्ध पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम असनोड़ा का बुधवार को निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले राज्य सरकार द्वारा हेली लिफ्ट करके एम्स लाया गया था। जहां पर हृदयरोग विभाग में उनके शरीर में दो शतप्रतिशत मेजर ब्लॉकेज पाए गए थे। एनजीओ प्लास्टी द्वारा चार स्टेंट डालकर ब्लॉकेज खोले गए, इसके बाद उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा था। बुधवार को दोपहर के भोजन के बाद अचानक हृदयाघात से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से प्रदेश के मीडिया क्षेत्र में शोक छा गया है।

उत्तराखंड क्रान्ति दल के नेता एवं नैनीताल से पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनपक्षीय पत्रकारिता व जनसरोकारो के लिए प्रतिबद्ध पुरूषोत्तम असनौणाजी के दिवंगत होने का समाचार अत्यंत दुखद व स्तब्ध करने वाला है. बताया जा रहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है , शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था. बहुत पहले से उनके साथ सम्पर्क रहा है, हमेशा कलम व जन पक्षधरता के सच्चे सिपाही रहे, सोशलमीडिया में भी आजकल प्रखरता के साथ जनता के सवालों को आगे बढा रहे थे
हम सबके लिए, उत्तराखण्ड के लिए उनका अचानक चला जाना वास्तव में बहुत बड़ी क्षति है. कामना करते है कि उन्हें चिर शान्ति मिले, परिवारजनों व मित्रों को इस दारूण दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि उनके मिशन को कार्यो को आगे बढाना ही होगी!

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

उत्तराखंड के पत्रकारों की एक प्रमुख संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ( NUJ Uttarakhand ) के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा – दो दिन पूर्व ही उनकी बेटी पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल से मेरी बात भी हुई थी। उन्होंने कहा था कि पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है किन्तु सासू मां की तबीयत ज्यादा खराब है। लेकिन आज अचानक काल के क्रूर हाथों ने असनोड़ा जी को हमसे छीन लिया। अपने अत्यंत करीबी और वर्षों पुराने साथी को खोने का ग़म शब्दों में बयां करना आसान नहीं है…..ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे…विनम्र श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

nainilive.com की ओर से दिवंगत पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु उन्हें श्री चरणों में स्थान दे.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page