अपहरण कांड का सनसनीखेज खुलासा, 50 लाख की फिरौती हेतु की गई साजिश का पर्दाफाश

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुखानी पुलिस ने 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

हल्द्वानी ( nainilive.com )- दिनांक 07/05/25 को वादी गिरीश चन्द्र लोहनी निवासी तल्ली बमौरी गली न01 मुखानी नैनीताल की लिखित तहरीर कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी के पुत्र तुषार लोहनी उम्र 27 वर्ष का अपरहण कर फरीदाबाद ले जाना व उसके साथ मार पीट करने व गाली गलौज करने सम्बन्धित तहरीर दी गई जिसके आधार पर मुकदमा एफ.आई.आर न0 113/25 धारा 137(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना के कुशल अनावरण हेतू पुलिस टीम गठित किए जाने हेतु एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र को निर्देशित किया गया। अप निर्देश के अनुपालन में सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में विशेष गिरफ्तारी टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी के अवलोकन व लोकेशन के आधार पर बांदा शहर मे जाकर अभि० गणो कपिल व आलोक तिवारी के पते तस्दीक कर घटना मे सम्मिलित मुन्ना कुरैशी निवासी तावडू हरियाणा, दयाशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप तिवारी निवासी महखोर कोतवाली देहात जनपद बांदा व अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर व विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा का नाम प्रकाश मे लाते हुये अभियोग मे धारा 140(2)/190/61(2) बी.एन. एस की वृद्धि करते हुये तुषार लोहनी को अत्तरा शहर बांदा से दिनाँक 11/05/2025 को बरामद किया गया।

  दिनांक 19/05/25 को अभियुक्तगणो के घर मे दविश देकर 03 अभि० गणो को उनके घरो के गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश जारी है। अभियुक्तगणो के पूछताछ पर बताया गया कि आलोक तिवारी से 50 लाख के लेन देन होने के कारण अभियुक्त गणो द्वारा तुषार लोहनी को अपरहण किया गया था, जिसके लिये आलोक तिवारी द्वारा कृपालपुर इटावा मे शादी के दौरान अंकुश व विनय से मुलाकात कर तथा एक पुराने परिचित मुन्ना कुरैशी के साथ मिलकर एक उद्देश्य से अपहरण की योजना बनाकर दिनांक 06/05/25 को बावर्ची रेस्टोरेन्ट कालाढूंगी रोड से अपरहण कर बांदा व चित्रकूट मे अगल अलग तिथि मे अलग अलग स्थानो पर रखकर 50 लाख रूपये की मांग की।

इस अपराध में पुलिस टीम द्वारा निम्न अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी , जिसमे दयाशंकर तिवारी पुत्र स्व रामप्रताप तिवारी निवासी ग्राम महोखरं कोतवाली देहात जनपद बांदा हाल पता होटल गुरूदेव के पास सिविल लाईन्स कोतवाली नगर जनपद बांदा उम्र 61 वर्ष, अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ0 प्र0 उम्र- 21 वर्ष , विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ0 प्र0उम्र-24 वर्ष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन

पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द्र प्रभारी आर.टी.ओ., उ0नि0 हरजीत राणा, उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट, कानि0 बलवंत बिष्ट मुखानी, कानि0 रविन्द्र खाती मुखानी, कानि0 चन्दन सिंह नेगी एसओजी शामिल रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page