मनु महारानी होटल से निकाले गए कर्मचारियों का चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- मनु महारानी होटल से लॉक डाउन के दौरान निकाले गए कर्मचारियों ने बीते गुरुवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार को कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने रैली निकाल कर रोष प्रकट किया और नौकरी पर वापस लेने की होटल प्रबंधन से मांग की थी। इस दौरान नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द कदम उठाने की मांग की है। हालांकि होटल प्रबंधन पहले ही साफ कर चुका है, कि सभी को नौकरी से हटाने के दौरान पूरा पैंसा दे दिया गया है।
रविवार को कर्मचारियों के क्रमिक अनशन के चौथे दिन होटल कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हमारा आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है। वही होटल के महामंत्री नरेंद्र पपोला ने कहा कि हमारे आंदोलन को कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जिला मंत्री विरेन्द्र खंकरियाल ने जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र दे कर सुरक्षा की मांग की है।
रविवार को आंगनवाड़ी संघ की आशा आर्य,प्रवर्ती विष्ट विना विष्ट हेमा जोशी, गीता, माया, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जोशी, के, एल, आर्य, लीला बोरा, तरुन ताकुली, प्रेमा विष्ट, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मोहित साह, भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री मदन सिंह गैडा, विधालय कर्मचारी संघ नैनीताल के हरिश विश्वकर्मा, आनन्द भट्ट, प्रेम आर्य, लीला धर भट्ट, चन्द्र शेखर पाण्डे, हीरा राम सहित समस्त कर्मचारियों ने समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें : गंगा सिंह बिष्ट तीसरी बार चुने गए राजकीय इंटर कॉलेज धानाचूली के पीटीए अध्यक्ष
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.