सात दिवसीय आनलाइन कोर्स का शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – यूजीसी- मानव संसाधन विकास केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के वर्तमान शैक्षणिक सत्र के पहले ऑनलाइन सात दिवसीय शाॅर्ट टर्म कोर्स का शुभारम्भ आज कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो एनके जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े – आम आदमी पार्टी का मानवीय चेहरा आया सामने

उन्होंने कोविड-19 के इस दौर में इस कोर्स को महत्त्वपूर्ण बताया। इंफोर्मेशन व कम्युनिकेशन टैक्नोलाॅजी पर आधारित शिक्षण पर केन्द्रित इस एक सप्ताह के कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे देशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में दक्षता प्रापत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

यह भी पढ़े – कोटाबाग सड़क हादसे में पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा के छोटे पुत्र का हुवा निधन

कुलपति ने इंटरनेट की दुनिया का शिक्षण-प्रशिक्षण में क्रान्तिकारी कदम को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान तकनीक के प्रयोग करके शिक्षक अपने छात्रों को दुनिया के बेहतरीन शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध करा सकते हैं इससे शिक्षण व शोध में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकेगी। प्रो0 जोशी ने क्लाउड कम्प्यूटिंग के विषय में प्रतिभागियों के विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात प्रतिभागी शिक्षा के क्षेत्र में आ रही वैश्विक चुनौतियां का सामना करने में सक्षम होंगे तथा अपने विद्यार्थियों को अद्यतन ज्ञान व सूचना प्रदान करेंगे। प्रो0 जोशी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्र में प्रतिभाग कर रहे शिक्षक अपने सहयोगियों को भी इस कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान को प्रसार करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम से प्राप्त कौशल को अपने सहयोगियों व छात्रों तक अवश्य पहंुचायें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

एचआरडीसी के निदेशक प्रो0् बी0 एल0 साह ने सभी प्रतिभागियों से वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए अपडेट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने यह अनिवार्य कर दिया है कि शिक्षक कम्प्यूटर आधारित तकनीक का महत्तम प्रयोग करें। उप-निदेशक प्रो0 दिव्या उपाध्याय जोशी ने संबंधित साप्ताहिक कोर्स के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक व कार्यक्रम समन्वयक डा रीतेश साह ने बताया कि वर्तमान में इंफोर्मेशन व कम्यूनिकेशन टैक्नोलाॅजी शिक्षा कों बढ़ावा देने, सहायता प्रदान करने तथा सूचना के प्रसार को प्रभावी ढंग से छात्रों तक पहंुचाने के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इसके माध्यम से कम्प्यूटर प्रोग्राम, साॅफ्टवेयर तथा अन्य एप्लीकेशन्स के माध्यम से उच्च स्तरीय शिक्षण कार्य किया जा सकता है। इस कार्यक्रम उत्तराखंड सहित, तमिलनाडु, महराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के 32 प्रतिभागी ऑनलाइन प्रतिभाग कर रहे हैं।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक, तल्लीताल, नैनीताल

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page