कांग्रेस ने बिना इज़ाज़त निकाला प्रोटेस्ट मार्च , प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी समेत कई नेता गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

 न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किए जा रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने आज संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व किया. इस मार्च में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. पार्टी के सभी नेताओं मे काले कपड़ों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि हम शांति से राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे. रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं. मगर हमें जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां मौजूद हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. कुछ सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें पीटा भी गया है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारा काम ये सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र सुरक्षित हो. हमारा काम जनता के मुद्दों को उठाना है और हम अपना काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर नई दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि हमने उनको हिरासत में लिया है. क्योंकि यहां धारा 144 लागू है और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. हमने उनको सूचित भी किया था. लेकिन वे नहीं माने. इसलिए हमने उनको हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी पर आवाज उठाना चाहते हैं. ये सरकार नौजवानों के भविष्य को बिगाडऩे का काम कर रही है. आज देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हम आवाज उठाना चाहते हैं, लेकिन हमें निशाने पर ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page