नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप के तीसरे दिन हुए कई कार्यक्रम आयोजित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप के तीसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।
कैम्प कमांडेंट व कमांडिंग आफिसर कमांडर डी के सिंह ने बताया कि दिवस का प्रारंभ ट्रैकिंग से किया गया इस अवसर पर कैडेट्स को राजभवन क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए ले जाया गया। डीएसबी परिसर के निदेशक प्रोफेसर एल एम जोशी द्वारा झंडा दिखा कर ट्रैकिंग का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर जोशी ने कैडेट्स का आवाहन करते हुए कहा कि कैडेट्स का समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः कैडेट्स एनसीसी की सभी गतिविधियों को मन लगाकर पूरा करें साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग पर जाकर अपने आसपास के पर्यावरण को समझ कर उसका संरक्षण करना भी कैडेट्स के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्य्क्ष ऋतु खंडूरी के के जन्मदिवस पर गोल्ज्यू मंदिर में लगाये पर्चे, मंगल कामना कर महिलाओ को जागरूक कर बाटे मास्क

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित


राजभवन में गोल्फ क्लब के सचिव रिटायर्ड कर्नल एचसी शाह द्वारा कैडेट्स को इस क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव जंतुओं, पेड़ पौधे तथा पक्षियों के बारे में भी विस्तार जानकारी दी गई साथ ही कैडेट्स को गोल्फ के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। दिवस के द्वितीय भाग में अग्निशमन विभाग द्वारा एनसीसी कैडेटस को आग के प्रकारों व आग बुझाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही आग बुझाने के तरीके का प्रदर्शन भी किया गया इस अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से भी आग बुझाने के तरीकों के विषय में कैरिटस को जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो सूचि बिष्ट बनी डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की नयी विभागाध्यक्ष

यह भी पढ़ें : भवाली के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कपिल को बनाया गया एनयूजेआई का जिला उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी के निरीक्षण के दौरान छात्रों के साथ किये वादे को पूरा किया जिलाधिकारी सविन बंसल ने


अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैनअजय सिंह अधिकारी द्वारा कैडेट्स को बताया गया कि तापमान, ईंधन व ऑक्सीजन के तरीकों में से किसी भी एक तत्व को हटाकर आग को बुझाया जा सकता है। उन्होंने उन्होंने बताया कि सिलेंडर की सिलेंडर की आग से डरना नहीं चाहिए और उन्होंने कहा कि सिलेंडर अत्यधिक तापमान के बाद ही फटता है अतः बिना घबराये सिलेंडर को गीले कंबल अथवा बाल्टी या रेगुलेटर नॉब को हाथ से बंद कर आग को बुझाया जा सकता है।
शाम के सत्रों में कैडेट्स चार डिवीज़न में बांटकर डीएसए ग्राउंड में ले जाकर कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : नैनीताल की 10 वर्षीय वैष्णवी ने अपना गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि

यह भी पढ़ें : ओखलकांडा की पूजा पडियार को उनकी ऐपण कला के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित


इस कार्यक्रम में कैम्प एडजुटेंट व कैम्प प्रशिक्षण अधिकारी सब ले0 डॉ रीतेश साह, सब ले0 गोविंद बोरा, सब ले0 शैलेन्द्र चौधरी, सब ले0 नवीन धुसिया, जया बोहरा, भगवत बिष्ट, चीफ पेट्टी अफसर दिनेश शर्मा, मुकेश उनियाल, विजय गुप्ता, रविन्द्र कुमार, जयभान सिंह, राहुल मेधवाल, पंकज ओली, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी, विनीत पांडेय,महेश , कमलेश बोरा सहित 162 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page