शेर सिंह गड़िया ने संभाला राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार
राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- श्री शेर सिंह गड़िया, पूर्व विधायक बागेश्वर द्वारा राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
आज दिनांक 07.12.2020 को बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन के कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान श्री शेर सिंह गड़िया पूर्व विधायक बागेश्वर द्वारा राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के मा0 उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा) के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।
इस शुभ अवसर पर श्री बलवन्त सिंह भौंर्याल जी विधायक कपकोट तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमती बसन्ती देव जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर, श्री विनय रोहिला योजना आयोग उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री स्तर दर्जा, श्री गोविन्द सिंह पिल्खवाल राज्य मंत्री उत्तराखण्ड चाय बोर्ड, श्री शिव सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनपद बागेश्वर, श्री मधुसूदन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, श्री अनिल शाही पूर्व जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य पलायन आयोग, श्री रमेश तिवारी नगर अध्यक्ष बागेश्वर के साथ-साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीस सूत्री कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक श्री सुशील कुमार, बीस सूत्री कार्यक्रम की उपनिदेशक गीतांजली शर्मा गोयल तथा अन्य अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा मा0 उपाध्यक्ष जी को पुष्पगुंछ भेंट करते हुए स्वागत किया गया साथ ही मा0 विधायक कपकोट सहित सभी उपस्थित महानुभावों/सम्मानित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नव नामित मा0 उपाध्यक्ष जी द्वारा अवगत कराया गया कि बीस सूत्री कार्यक्रम वृहद्ध कार्यक्रम है। योजनाओं का धरातल पर दिखाई देना तथा सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे व्यक्ति तक लाभ पहुँचाये जाना ही बीस सूत्री कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में बैठकों के माध्यम से तथा स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति में त्रिस्तरीय समितियों गठित है। राज्य स्तर व जनपद स्तर पर जनपदीय उपाध्यक्ष सहित प्रत्येक जनपद में 20-21 सदस्य नामित किए गए हंै। मा0 उपाध्यक्ष जी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड स्तरीय समितियों में गैर सरकारी महानुभावों को नामित किया जायेगा तथा त्रिस्तरीय समितियों का लगातार अनुश्रवण भी किया जायेगा। समारोह आयोजित करने के लिए अधिकारियों/कार्मिकों की सराहना की गयी तथा प्रोटोकाॅल के अनुसार बैठकों हेतु शासन स्तर से निर्देश जारी करने तथा बैठकों में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए।
पदभार ग्रहण समारोह में उप निदेशक, डाॅ0 दिनेश चन्द्र बड़ोनी उप निदेशक, श्री अमित पुनेठा उप निदेशक, श्री जे0 सी0 चन्दोला शोध अधिकारी, श्री बहादुर सिंह बिष्ट एवं श्रीमती भावना बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती किरन शर्मा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, श्री सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रधान सहायक एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.