पण्डित की तरफ़ से श्वेता को जवाब – तो जब खुला रह गया ज़ूम मीटिंग में श्वेता का माइक

पण्डित की तरफ़ से श्वेता को जवाब

पण्डित की तरफ़ से श्वेता को जवाब

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सोशल मीडिया भी गज़ब है, रातों रात किसी को हीरो बना दे , तो किसी को धरती पर ला दे। एक तरफ जहाँ इसके अनगिनत फायदे सामने आते हैं , वहीँ दूसरी तरफ इसके नुक्सान भी हैं। सोशल मीडिया में कब क्या ट्रेंड हो जाए , कुछ पता नहीं चलता। रातों रात कोई भी ट्रेंड के कारण सुपर स्टार बन जाता है, तो किसी के सामने ऐसे ऊप्स मोमेंट आ जाते हैं, की फिर शर्माने के अलावा कुछ नहीं। ऐसा ही एक वाक्या बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड का नाम है #shweta ( श्वेता ) और जो ट्रेंड हो रहा है वह एक श्वेता नाम की लड़की का वॉइस ऑडियो है।

यह भी पढ़ें : मुर्दे की तरह पड़ा है पिछले 6 महीने से मल्लीताल पंत पार्क में साइन बोर्ड

दरअसल श्वेता नाम की यह लड़की क्लास लेक्चर में ज़ूम अप्प पर 111 अन्य लोगों के साथ कनेक्ट होकर अपनी क्लास लेक्चर ज्वाइन किये थी। ऑनलाइन वेबिनार के बीच में ही श्वेता अपने माइक को खुला छोड़ अपनी किसी दोस्त से अपनी पर्सनल टॉक्स को बतियाने में तल्लीन हो जाती हैं , और यह भूल जाती है की उसका ज़ूम एप्प का माइक खुला रह गया है. सभी लोग उसको माइक ऑफ करने के लिए बोलते हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल रिलेशनशिप की बातों को अपनी फ्रेंड से शेयर करने में इतनी तल्लीन थी, की उसे माइक ऑफ करना याद ही नहीं रहा. इसी बीच उसकी बातचीत को किसी ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया और बीते दिनों से सोशल मीडिया में #श्वेता_माइक_बंद_
करो सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : एकीकरण के विरोध में कुमाऊँ विकास निगम के कर्मचारियों ने जताया विरोध

पण्डित की तरफ़ से श्वेता को जवाब

वहीँ श्वेता की इस सीक्रेट रिलेशनशिप की बातों को मीटिंग में मौजूद 111 लोगों के सुने जाने के बाद हुए ट्रेंड पर रेडियो सिटी के मशहूर आरजे पंकज जीना ने अपने अंदाज में कमेंट किया है. उन्होंने पंडित के मैसेज को इस अंदाज़ में लिखा है :

Dear श्वेता अब बस इतना ही कहना है तुझको, कि आज से कोई सीक्रेट शेयर नहीं करूँगा तुझसे।तू तो बता देती है पूरी दुनिया को,इसीलिये यह लेटर लिख रहा हूँ, ताकि मेरे दिल की बात भी दुनिया तक जा सके।ख़ुश रहना श्वेता और लड़को सुन लो, अगर तुम किसी लड़की बेस्ट फ्रेंड को अपनी बात बताओगे तो वह 111 लोगों को ज़रूर बता देती है, और वह 111 लोग पूरी दुनिया को बता देते हैं। तुम्हारा ex बेस्टफ्रेंड पंडित

जीना ने इस सीक्रेट पर्सनल रिलेशन को इस तरह सोशल मीडिया में लीक होने को अपने इस ख़ास अंदाज़ में चुटकियां लेते हुए बहुत ही मस्त वीडियो के माध्यम से शेयर किया है. आप भी सुने इस वीडियो को और करें इंजॉय :

यह भी पढ़ें : एकीकरण के विरोध में कुमाऊँ विकास निगम के कर्मचारियों ने जताया विरोध

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page