बीते गुरुवार से लापता किशोरी का शव मिला नैनी झील से

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर से बीते गुरुवार से लापता हुई किशोरी का शव आज प्रातः नैनीझील में तैरता मिला। सुबह मार्निग वाॅक पर गए लोगों ने शव देखा। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसके गुमशुदा किशोरी ही होने की पुष्टि की। शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

Ad

बताया गया है कि बीते गुरुवार की शाम मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी। जब रात में घर नहीं पहुंची तो दूसरे दिन घर वालों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बीते तीन दिन से लापता किशोरी का शव पुलिस ने नैनी झील से बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुसरे राउंड की मतगणना के बाद इन पांच वार्डों के नतीजे घोषित , सपना बिष्ट ने लगाईं हैट ट्रिक

नगर के निकटवर्ती क्षेत्र नारायण नगर की नाबालिग किशोरी गुरुवार की देर रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई।जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। शुक्रवार को 17 वर्षीय किशोरी के झील किनारे चप्पल मिलने से पुलिस किशोरी के झील में कूदने की संभावना जता रही थी। जिसको लेकर पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर यूनिट झील व जल पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया मगर किशोरी का पता नहीं चल पा रहा था। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी किशोरी की तलाश जारी रखी। आज सुबह पुलिस ने नैनीझील से किशोरी का शव बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल 2811 मतों से आगे
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page