लॉक डाउन में भी स्मैक तस्कर सक्रिय , उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी 2 करोड़ की स्मैक , सब्जी के ट्रक में छिपकर ला रहे थे

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- लॉकडाउन के दौरान भी स्मैक तस्करों के हौंसले पूरी तरह बुलंद हैं , ऐसे ही एक मामले में इनके द्वारा जारी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। देहरादून जिले की विकासनगर थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को दो करोड़ रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।   पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में खड़ा हैै, जिसमें बैठे दो व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर चैक किया तो ट्रक में पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे मिले। ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था ।पुलिस टीम को देखकर अन्दर बैठे दो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति शेरदीन व अशफाक के द्वारा बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकार की गई। उनके पास से 500 gm स्मैक मिली, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपये हैं । पकड़े गए मेंं अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारगढ़, जनपद सहारनपुर, उ.प्र., उम्र- 37 वर्ष और शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन, निवासी- माजरी, थाना- सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र- 52 वर्ष शामिल हैं। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस की पूछताछ मेंं आरोपियों ने बताया कि पकड़ी गयी स्मैक को  वे बरेली से खरीद कर लाए थे, जिसे देहरादून मेंं बेचा जाना था।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page