मेट्रोपोल में 20 करोड़ की लागत से बनेगी स्मार्ट पार्किंग, डीपीआर हुई तैयार

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मेट्रोपोल नैनीताल में प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग और नैनीताल के 07 जंक्शन व 63 आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु तैयार डीपीआर के संबंध में जिलाधिकारी ने लोनिवि नैनीताल के अधिकारियों के साथ बैठक ली। लोनिवि नैनीताल द्वारा मेट्रोपोल में लगभग 20 करोड़ की लागत से स्मार्ट पार्किंग व 26 करोड़ की लागत से 07 जंक्शन और 63 सड़कों के सुदृढ़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार की गई है । बैठक में जिलाधिकारी ने ई ई लोनिवि रत्नेश सक्सेना को प्रथम चरण में तल्लीताल चौराहे एवम रैमजे रोड के सुधारीकरण एवम सौंदर्यीकरण कार्य को मानसून अवधि के तत्काल बाद शुरू कराने के निर्देश दिए।

मेट्रोपोल में स्मार्ट पार्किंग हेतु 2.67 हेक्टयर भूमि प्रस्तावित की गई है। लोनिवि नैनीताल द्वारा 20 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार की गई है। इसके अंर्तगत 500 चौपहिया व 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग तैयार की जायगी। स्मार्ट पार्किंग के साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल हेतु रिंग रोड का भी प्रावधान रखा गया है एवम संपूर्ण पार्किंग का डिज़ाइन पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

दूसरे प्रस्ताव के रूप में 26 करोड़ की लागत से नैनीताल के 07 जंक्शन व 63 आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए लोनिवि द्वारा डीपीआर तैयार कर दी गई है। 07 जंक्शन में मल्लीताल रिक्शा, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, तल्लीताल बस स्टैंड, मन्नू महारानी , फाँसी गधेरा-ठंडी सड़क व चीना बाबा चौराहे को जाम से निजात हेतु सुधारीकरण किया जाएगा। जिन 63 आंतरिक सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है उनकी कुल लम्बाई 57 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


जिलाधिकारी द्वारा बैठक में डीपीआर का अनुमोदन कर धनराशि आवंटन हेतु शासन को एक सप्ताह में भेजे जाने के निर्देश दिए गए ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page