तो क्या ऐसे रुकेगा कोरोना ? देखें नैनीताल हल्द्वानी रोड का कोरोना वारियर्स का वायरल वीडियो
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में बीते वर्ष कोरोना काल की शुरुआत के साथ ही लगे लॉक डाउन में शराब प्रेमियों के वायरल वीडियो ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में अपनी जगह बना ली थी , जिसमे भीषण ओले पड़ने के बावजूद वह मोर्चे पर डटे रहे. ठीक लगभग एक साल के बाद आज पुनः नैनीताल जिले के असली कोरोना वारियर्स के वीडियो ने सोशल मीडिया में वायरल होकर हलचल मचा दी है। और इस वायरल होने की वजह भी है , क्योंकि इस साल कोरोना संक्रमण अपने परचम पर है। ऐसे में मदिरा प्रेमियों का नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेके पर भरी भीड़ के रूप में उमड़ पड़ना और सोशल डिस्टन्सिंग और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियाँ उड़ना वायरल होने का कारण तो बनता है।
सोशल मीडिया में आज वायरल हुए इस वीडियो में नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की दूकान खुलने पर और लॉक डाउन को देखते हुए मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ गयी। वहां से गुजर रहे किसी बस के चालक आदि के द्वारा भीड़ को देखते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया गया। इसमें लोग सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियाँ उखड़ते हुए बिना कोई नियमों का पालन करते साफ़ देखे जा रहे हैं. ऐसे में जहाँ पिछले साल बड़े ही संयम और धैर्य के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भीषण ओलावृष्टि के बाद भी लोग अनुशासन के साथ खाए दिखे , वहीँ इस वीडियो में इतने तेज संक्रमण के बीच इतना गैर जिम्मेदाराना रवैया यही कहता है कि क्या ऐसे रुकेगा कोरोना ?
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
कोरोना की बढ़ती तेज गति पर हम सरकार और व्यवस्था को कोसने में तो समय नहीं लगाते हैं , लेकिन सामाजिक स्थलों पर हमारे इस गैर जिम्मेदाराना रवैया का कौन जिम्मेदार होगा ? सरकार लगातार पिछली साल से सामाजिक दूरी का पालन करने , मास्क लगाने और कोविड नियमों का पालन करने को लेकर चेताती रही है , लेकिन हमारा स्वयं का समाज के प्रति रवैया कितना जिम्मेदारी भरा है , यह इन वीडियोस के द्वारा साफ़ दिखता है। हम अपने शौक को पूरा करें लेकिन उसके लिए भीड़ और नियमों की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डालें और फिर सरकार को कोसें , यह शायद ठीक नहीं।
इसलिए आप सभी से आग्रह है, की जब भी घर से निकलें , डबल मास्क का प्रयोग करें , सामजिक दूरी का पालन करें , हाथों को निश्चित अंतराल पर धोते रहे अथवा सैनिटाइज़ करते रहे। हम कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना सहयोग करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जारी रखा काढ़ा अभियान
यह भी पढ़ें : कोरोना के कहर से नैनीताल के युवा व्यवसायी का निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.