स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार बावत सिडकुल प्रबंधक से मिले समाज सेवी बृजवासी

स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार बावत सिडकुल प्रबंधक से मिले समाज सेवी बृजवासी

स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार बावत सिडकुल प्रबंधक से मिले समाज सेवी बृजवासी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- औद्योगिक घाटी भारत सरकार की देन भीमताल युवाओं के लिए थी, विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के वक्त भीमताल औद्योगिक घाटी की नीव रखी थी, जिसके फलस्वरूप सन् 1980 के दशक से कई नामी-जानी कंपनीयों ने अपने उत्पाद बनाने शुरू किए हजारों परिवारों को भरपूर रोजगार दिया किन्तु उत्तराखंड राज्य बनते ही भीमताल सिडकुल बंजर खंडहर में तब्दील हो गया है कि और पूरी सिडकुल घाटी की चहल-पहल सन्नाटे में बदल गयी, जिसके पुनर्निर्माण को लेकर पिछले कई सालों से भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें : आरोही संस्था व जय जननी जय भारत की टीम द्वारा सतोली गांव मुक्तेश्वर में असहाय लोगो को बांटे गर्म कपड़े व कंबल

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार को भीमताल सिडकुल में औद्योगिक इकाइयों के स्थापित्‍य व रोजगार के सृजन के लिए कई पत्राचार किए एवं शासन-प्रशासन को जगाया, जिसके उपरांत शासन-प्रशासन भीमताल सिडकुल घाटी के लिए जागा। आज फिर इसी उद्देश्य के साथ समाज सेवी पूरन चंद्र बृजवासी भीमताल क्षेत्रीय सिडकुल प्रबन्ध कमल किशोर कफलटिया से मिले और भीमताल औद्योगिक घाटी के संपूर्ण रोजगार विकास बाबत ज्ञापन सौंपकर वार्ता की, बृजवासी ने सिडकुल प्रबंधक से भीमताल औद्योगिक घाटी में अधिकाधिक रोजगार स्थापित कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही, साथ ही सिडकुल क्षेत्र की सभी टूटी-फूटी सड़कों, नालियों को ठीक करने की माँग भी रखी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के पत्रकार

इसके अलावा सिडकुल एरिया में शौचालय निर्माण, सिडकुल घाटी में पूर्ण प्रकाश पथ, सिडकुल एरिया में फैले कूड़े के निस्तारण की माँग आदि से अवगत कराया, जिस पर सिडकुल प्रबंधक कमल किशोर कफलटिया ने बृजवासी को पूर्ण आश्वस्त किया कि आपकी सभी माँगो पर सिडकुल विभाग कार्य करने की प्रणाली तैयार कर रहा है, अब तक सिडकुल ने कई भू-खंडों के स्वामियों को रोजगार स्थापित करने के लिए नोटिस भेजा और न करने की दशा में कई कि लीच समाप्त कर नये व्यवसाय करने वाले इच्छुक लोगों को आवंटित किया गया है, आगे बहुत जल्द सिडकुल एरिया में काफी सुधार दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

यह भी पढ़ें : लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मदिवस पर चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी राहुल अरोरा

यह भी पढ़ें : नैनीताल में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई महिला

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने किया नैनीताल नगर में नालों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : आम जनता के हित में नही है बजट,विरोध में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page