स्पेस अपडेट: रोमांचक सूर्यग्रहण का सीधा प्रसारण एरीज से

Share this! (ख़बर साझा करें)

19 जून को 3.30 बजे एरीज निदेशक प्रो बनर्जी देंगे सूर्यग्रहण की महत्वपूर्ण जानकारी (ऑनलाइन) 21 जून को लगने जा रहा है रिंग ऑफ फायर annular सूर्यग्रहण

एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 21 जून को रोमांचक सूर्यग्रहण होने जा रहा है। यह ग्रहण अपने आप में खास तो होगा और तमाम खूबियों के साथ नजर आने वाला है। जिसे लेकर नैनीताल मनोरा स्थित एरीज ऑनलाइन के जरिये अनेक विज्ञानी जानकारी आमजन तक पहुचाने जा रहा है। सूर्यग्रहण के विज्ञानी पहलू पर एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी 19 जून शाम 3.30 बजे ज़ूम एप से ऑनलाइन होंगे। एडुकेशन के लिहाज से उनका लेक्चर बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस लेक्चर में किताबों से हटकर एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में हो रही नित नई खोज व देश दुनिया की एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में भावी योजनाओं की समुचित जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी।
इसके बाद 21 जून की सुबह सूर्यग्रहण का शुरुआत से लेकर अंत तक सीधा प्रसारण फेसबुक, जूम व अन्य साधनों के साथ एरीज के वैज्ञानिक लोगों के साथ ऑनलाइन होंगे। एरीज के वैज्ञानिक डॉ एसबी पांडे के अनुसार कोविड 19 के कारण लोगों को एरीज में बुला पाना सम्भव नही हो पा रहा है। जिस कारण ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, ताकि घर पर रहकर ही सूर्यग्रहण को देख सकें। साथ ही अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page